केंद्रीय मंत्री अमित शाह 14 को मधुबन (करनाल) आ रहे हैं। शाह का यह हरियाणा दौरा BJP के लिए बेहद अहम होने वाला है।
इस दौरे को लेकर मुख्यमंत्री खुद तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। हाल ही में उन्होंने करनाल पहुंचकर तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया।
वैसे भी गोहाना में शाह के नहीं आ पाने के कारण हरियाणा BJP संगठन इस दौरे को लेकर बेहद संजीदा दिखाई दे रही है।
हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दो चरणों में पूरी हुई। दूसरे चरण में राहुल ने जीटी बेल्ट को साधने का पूरा प्रयास किया।
हालांकि बीजेपी यह कहते आ रही है कि यात्रा से पार्टी को कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व इसको गंभीरता से ले रहा है।
यही कारण है कि अमित शाह राहुल की यात्रा का पूरा फीडबैक सरकार और संगठन से लेंगे। साथ ही यात्रा से हुए नुकसान की भरपाई का तोड़ भी हरियाणा बीजेपी को बताएंगे।