पूरे प्रदेश में हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है ! इसी कड़ी में अंबाला एसपी रेलवे के निर्देश अनुसार समय-समय पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान उस वक्त रेलवे पुलिस की सीआईए को बड़ी सफलता हासिल हुई जब उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर अंबाला रेलवे स्टेशन से लगभग सवा 2 किलो चरस के साथ लाल बाबू नामक बिहार के व्यक्ति को काबू किया हालांकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया !
वही सीआईए के इंचार्ज जोगिंदर सिंह ने बताया कि हम समय-समय पर नशे के खिलाफ चेकिंग करते रहते हैं इसी दौरान हमने एक बार फिर गुप्त सूचना के आधार पर अंबाला रेलवे स्टेशन से लाल बाबू नाम के व्यक्ति को लगभग सवा 2 किलो चरस के साथ काबू किया हालांकि उसका दूसरा साथी फरार होने में कामयाब हो गया ! उन्होंने बताया कि उसके साथ एक और युवक राम जी नाम का था यह दोनों बिहार के रहने वाले हैं और हरियाणा पंजाब में ड्रग्स सप्लाई करते हैं !
हमने अपनी टीम तैयार कर लाल बाबू नाम के व्यक्ति को लगभग सवा 2 किलो चरस के साथ दबोच लिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ! उस को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड लिया जाएगा ! वहीं उन्होंने बताया कि उनसे पूछताछ की जा रही है कि उसके साथ जो साथी था और जिन लोगों को यह सप्लाई देनी थी उसके बारे में पूछताछ की जाएगी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत आंकी जाए तो 5 से 10 लाख प्रति किलोग्राम होती है !