पलवल डीएसपी सत्येंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के मार्गदर्शन में पलवल पुलिस ने नशा तस्कर व अवैध हथियारों वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत पलवल अपराध जांच शाखा के प्रभारी विश्व गौरव को कल मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि उड़ीसा से कैंटर में भारी मात्रा में मादक पदार्थ भरकर सप्लाई के लिए पंजाब के लुधियाना ले जाया जा रहा है।
जोकि कैंटर कुछ ही देर में पलवल के अटोहा मूड से होकर गुजरेगा। सूचना मिलते ही विश्व गौरव ने टीम गठित करके मौके पर नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस को सामने से एक कैंटर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देख कैंटर चालक व परिचालक मौके से भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस ने केंटर सहित दोनों आरोपियों को मौके पर काबू कर लिया। पुलिस ने जब कैंटर की तलाशी ली।
तो कैंटर में प्लास्टिक के बैग के नीचे 8 कट्टों को छुपाया हुआ था। जिनमें 180 किलोग्राम गांजा भरा हुआ था। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलराज व सिमरनजीत निवासी गांव रायपुर पटियाला पंजाब के रूप में हुई। दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से यह पता लगाया जाएगा कि वह कब से इस कार्य को कर रहे हैं और कहां कहां तक वह गांजे की सप्लाई करते हैं और उनके साथ इस कार्य में कौन-कौन शामिल है।