कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज में छात्राओं की ओर से लगाए गए शारीरिक और मानसिक शोषण के आरोपों के आधार पर कार्रवाई की गई है।
आरोपित ओटी ट्रेनर पवन को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है। अब उसके खिलाफ चार्जशीट की तैयारी है।
हालांकि जांच प्रक्रिया के दौरान पर्दे के पीछे मामला कमजोर करने के प्रयास किए गए लेकिन छात्राएं अडिग रहीं, जिससे प्रबंधन को कार्रवाई करनी पड़ीं। फिलहाल आंतरिक कमेटी की ओर से तैयार रिपोर्ट उच्चाधिकारियों सहित विधानसभा कमेटी के सदस्यों को सौंपी जा चुकी है।
अब दस फरवरी को गुरुग्राम में सभी पहलुओं पर अवलोकन करने की तैयारी है। इधर, कालेज प्रबंधन द्वारा जांच में शामिल न होने को लेकर की जा रही आनाकानी के चलते विधानसभा कमेटी ने अपने समक्ष उपस्थित होने के लिखित आदेश दिए हैं।