November 22, 2024

दादरी जिले के लास्ट गांव कारी तोखा में लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि शुद्ध पेयजल नहीं मिलने के कारण इस गांव के लोग कैंसर के मरीज बनते जा रहे हैं। वहीं पेट व त्वचा के रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

गांव में खारा पानी सप्लाई किए जाने से ग्रामीणों में जनस्वास्थ्य विभाग के प्रति नारेबाजी कर रोष जताया। ग्रामीणों ने शीघ्र शुद्ध पेयजल मुहैया नहीं करवाए जाने पर बिल भरने के बहिष्कार और रोड जाम की चेतावनी दी है।

रोष जता रहे कारी तोखा के ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा हर घर में बिल फॉर वाटर सीवरेज चार्ज के बिल दिए जा रहे हैं जो बिलकुल गलत व निराधार हैं। वहीं गांव में सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन हर घर नल से शुद्ध जल व पीने योग्य पानी योजना के तहत कनेक्शन दिए गए हैं।

ग्रामीणों के अनुसार कागजों में तो शुद्ध पेयजल की सप्लाई की जाती है जबकि हकीकत ये है कि वे खारा पानी पीने को मजबूर हैं। जो पानी उनके घरों में सप्लाई किया जा रहा है उसका टीडीएस तीन हजार से भी अधिक हैं। जिसके चलते ग्रामीण कैंसर जैसी घातक बीमारी सहित दूसरी पेट व त्वचा संबंधी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *