हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बजट 2023-24 पर मंथन लगातार जारी है। चंडीगढ़ में आज फिर प्री बजट मीटिंग में 10 विभागों के प्रशासनिक सचिवों के साथ मुख्यमंत्री ने चर्चा की।
इनके साथ ही तीन कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर, कमलेश ढांडा और डॉ कमल गुप्ता भी बजट को लेकर होने वाले मंथन में मौजूद रहे। मीटिंग हरियाणा निवास में हो रही है।
प्री बजट मीटिंग में अल्फाबेटिकली वाइज 10 विभागों को बुलाया गया है। मीटिंग में स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, सोशल जस्टिस एंड इम्पावरमेंट, स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स, टेक्निकल एजुकेशन, टूरिज्म, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, ट्रांसपोर्ट, अरबन लोकल बॉडीज, वेलफेयर ऑफ शेड्यूल्ड कास्ट एंड बैकवर्ड क्लास और वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट विभाग मौजूद रहेंगे।
चूंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास वित्त विभाग भी है इसलिए वह बजट को लेकर अब तक कई मीटिंग कर चुके हैं। सीएम सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के विधायकों और राज्य के सांसदों के साथ भी बजट को लेकर रायशुमारी कर चुके हैं। मुख्यमंत्री यह तो कह चुके हैं कि इस बार का हरियाणा का बजट केंद्रीय बजट की तर्ज पर रखा जाएगा।