April 7, 2025
pathrala river overflow

दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) ने यमुना प्रदूषण पर नाराजगी जताते हुए हरियाणा से स्थायी समाधान की मांग की है।

उन्होंने इस आशय को लेकर दो पन्नों की चिट्‌ठी मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लिखी है। साथ ही उन्होंने जल्द ही इस मुद्दे को लेकर बैठक बुलाने को कहा है।

पत्र में LG ने कहा है कि हरियाणा सिंचाई विभाग के आश्वासन के बावजूद सीवेज को दिल्ली के नजफगढ़ नाले में छोड़ने से पहले उपचारित करने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) स्थापित करने में कोई खास प्रगति नहीं हुई है।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से यमुना प्रदूषण के मुद्दे पर व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपनी सुविधा के अनुसार जल्द से जल्द दिल्ली या चंडीगढ़ में एक बैठक आयोजित करवाएं।

एलजी यमुना में प्रदूषण से निपटने के लिए सुधारात्मक उपाय करने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति का नेतृत्व कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *