April 7, 2025
speaker gian chand gupta khattar cm

हरियाणा में बढ़ते महिला अपराध को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने देर रात तक चली हरियाणा पुलिस की रिव्यू मीटिंग में कहा कि महिलाओं का शोषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस अधिकारी ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने पुलिस के आला अधिकारियों को संगठित अपराध के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा में लोगों के लिए सुरक्षित माहौल बनाना राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपराधिक गतिविधियों और टारगेट किलिंग में शामिल पाए गए आपराधिक तत्वों के बारे में खुफिया जानकारी एकत्र की जाए।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और स्पेशल टास्क फोर्स नशीले पदार्थों की तस्करी, अपराध और आपराधिक तत्वों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए जिला पुलिस इकाइयों के साथ मिलकर काम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *