November 22, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कर्नाटक के तुमकुरु में एशिया के सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्टरी का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश के विकास को पंख लग गए हैं।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में मोदी जी की कार्यप्रणाली से देश के विकास को पंख लगे हैं और और नित नए प्रकल्प देश के लिए तैयार किए जा रहे हैं।

इसी श्रृंखला में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटिड (एचएएल) की हेलीकॉप्टर फैक्टरी भी देश को समर्पित की गई है। गौरलतब है कि सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 615 एकड़ में स्थापित इस फैक्टरी का उद्घाटन किया था जिसमें चरणबद्ध तरीके से प्रतिवर्ष 30 से 90 हेलीकॉप्टर का निर्माण होगा।

कांग्रेस के आरोपों पर गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अगर कुछ कहना है वह लोकसभा में कहे, लोकसभा अभी चल रही है। कांग्रेस लोकसभा में जाकर बैठे, लोकसभा में प्रजातंत्र होता है, मगर कांग्रेस का प्रजातंत्र में विश्वास नहीं बल्कि भीड़ तंत्र में विश्वास है। श्री विज ने कहा कि कांग्रेस को यदि कुछ कहना है तो वह लोकसभा में जाए और वहां अपनी बात रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *