राज्यसभा में चर्चा के दौरान बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी एक खास जैकेट पहनकर संसद पहुंचे। जैकेट प्लास्टिक की बोतलों (PET) को रिसाइकिल करके बनाई गई है।
PM मोदी ने सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक की शुरुआत की। इस मौके पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने उन्हें यह जैकेट भेंट की थी।
PM मोदी की इस खास तरह की जैकेट को तमिलनाडु के करूर की कंपनी श्री रेंगा पॉलीमर्स ने तैयार किया है। कंपनी ने इंडियन ऑयल कंपनी को PET बॉटल से बने 9 अलग-अलग रंगों के कपड़े भेजे थे।
इसमें से प्रधानमंत्री के लिए चंदन के रंग का कपड़ा चुना गया। इसके बाद इस कपड़े को गुजरात में PM मोदी के खास टेलर के पास भेजा गया और फिर इस जैकेट को तैयार किया गया।