फरीदाबाद के सेक्टर 56 में स्थित रघुवीर डागर मकान नंबर 3065 यह वही घर है जिसमें सोमवार की सुबह लगभग 10:00 बजे के करीब दो नकाबपोश हथियारबंद घुसे और घर में मौजूद मां और दो बच्चों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और घर रखे दो लाख रुपये कैश सहित घर मे रखी जूलरी लूट कर फरार हो गए। बता दें कि घटना के समय घर के मालिक राजकुमार अपने मोटरसाइकिल के शोरूम पर जा चुके थे जिसके चलते बदमाशों ने घर मे माँ बच्चो को अकेला पाकर पूरी वारदात को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी देर शाम उस समय लगी जब बच्चों के मामा रोजाना की तरह घर में दूध देने के लिए पहुंचे थे तब उन्होंने देखा की दरवाजे खुले हुए हैं और टीवी का वॉल्यूम तेज है जिसके बाद उन्होंने फोन मिला कर अपनी बहन के यहां पर पूछा कि क्या उनकी बहन और बच्चे उनके घर पहुंचे हैं लेकिन उसी दौरान सुबह से बाथरूम में बंद बच्चों और माने उनकी फोन पर बात करने की आवाज सुन ली और उन्हें आवाज दी जिसके बाद उन्होंने बाथरूम का दरवाजा खोला और मां और बच्चों को बाहर निकालकर इसकी सूचना परिवार के मुखिया राजकुमार और पुलिस को दी।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसीपी विष्णु प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने मां और बच्चों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूट की है इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से शिकायत ले ली गई है और जल्द ही लूट की वारदात को अंजाम देने वाले नकाबपोश बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।