November 2, 2024

एमबीबीएस के पाठ्यक्रम में आयुर्वेद को पढ़ाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘हमने उसकी संभावनाओं को पता लगाने के लिए एक कमेटी का गठन किया है और उस पर हम सभी पक्षों से बात कर रहे हैं और केंद्रीय समिति की भी हम परमिशन लेंगे, इसलिए यह एक प्रक्रिया हमने शुरू की है’’।

अल्टरनेटिव सिस्टम और मेडिसिन का हमारे देष में अपना एक महत्व- विज

उन्होंने कहा कि ‘‘कुछ लोग जोर देते हैं कि बाकी सभी पैथियां फेल है ऐसा नहीं हो सकता, क्योंकि अल्टरनेटिव सिस्टम और मेडिसिन हमारे देष में जो स्थान है, उनका भी अपना-अपना एक महत्व है’’ं। श्री विज ने कहा कि ‘हम कहते हैं कि झगड़े डालने की वजाए आप मिलजुल कर काम करो और इसलिए पैथियों का इंटीग्रेशन भी हो होना चाहिए’। यदि कोई एलोपैथिक इलाज से ठीक होता है और साथ में अगर आयुर्वेदिक की गोली से भी कोई ठीक होता है तो उसमें क्या दिक्कत है। उन्होंने कहा कि ‘एलोपैथिक के बड़े-बड़े सर्जन और डॉक्टर और विशेषज्ञ भी आयुर्वेदिक दवाइयां खाते हैं यह जो सब्जियों में मसाले डाले जाते हैं यह भी आयुर्वेदिक दवाइयां ही है जोकि हर आदमी खाता है’।

अंबाला सेंट्रल में चली गोली मामला, निष्कर्ष तक हर हालत में जाया जाएगा- विज

अंबाला सेंट्रल जेल में चली गोली के मामले को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि इस मामले पर पुलिस कार्रवाई कर रही है और इस मामले में जितने भी हथियार अंदर है वह एफएसएल में भेजे हुए हैं ताकि पता लग सके कि किस हथियार से गोली चली है। उन्होंने कहा कि उसके निष्कर्ष तक हर हालत में जाया जाएगा चाहे इसके लिए अधिकारियों की एक और कमेटी बनानी पड़े, लेकिन इस मामले का निष्कर्ष जरूर निकाला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *