शिक्षक भर्ती को लेकर हरियाणा में बड़े आंदोलन की तैयारी है। PGT (लेक्चरर) भर्ती को लेकर 8 फरवरी को पंचकूला कूच करेंगे। इस दौरान वह शहर में सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक पैदल मार्च निकालेंगे।
साथ ही HPSC मुख्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौपेंगे। शिक्षक भर्ती को लेकर एचटेट पास अभ्यर्थी पिछले तीन महीनों से संघर्ष कर रहे हैं।
एचटेट पास अभ्यर्थी जसवंत सिंह भारती ने बताया कि राइट टू एजुकेशन का अधिकार प्रभावित हो रहा है। एचपीएससी नए नए बैरिकेड्स लगाकर टीचर्स की भर्ती नहीं कर रही है। इस कारण हम लोग आठ फरवरी बुधवार को पंचकूला के सेक्टर-5 में एकत्र होंगे।
वहां से पैदल मार्च निकालते हुए एचपीएससी को अपना मांग पत्र देंगे। यहां से सभी प्रदर्शनकारी हाउसिंग बोर्ड चौक पहुंचेंगे।
वहीं दूसरी ओर पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लेकर हरियाणा की पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने भी आंदोलन का ऐलान कर दिया है। विधानसभा में बजट सत्र के पहले 19 फरवरी को समिति के कार्यकर्ता सीएम आवास का घेराव करेंगे।
इससे पहले प्रदर्शनकारी पंचकूला में एकत्र होंगे, जहां से वह चंडीगढ़ के लिए कूच करेंगे। इस आंदोलन को हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दिया है।