April 5, 2025
maharana pratap

हरियाणा के अंबाला जिले में शरारती तत्वों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को तोड़ दिया। घटना साहा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव हरयौली की है।

महाराणा प्रताप की प्रतिमा का दाहिना हाथ भाले सहित तोड़ा गया है। प्रतिमा तोड़ने के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने साहा पुलिस थाने में शिकायत सौंपी है।

जानकारी के मुताबिक, नगला-हरयौली लिंक रोड पर गांव की आधा एकड़ जमीन पर महाराणा प्रताप भवन बनाया जा रहा है। महाराणा प्रताप की प्रतिमा पहले रखी गई थी।

अब कुछ दिन बाद भवन का निर्माण कार्य भी शुरू होना था, लेकिन 4 फरवरी की रात अज्ञात शरारती तत्वों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को खंडित कर दिया। प्रतिमा का दशहरा पर्व पर अनावरण किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *