अरावली की वादियों में शुरू हुए 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला के दूसरे दिन शनिवार को खूब रौनक दिखी। दूसरे दिन ही पर्यटकों को अपने स्टालों पर देख शिल्पकारों के चेहरे भी खिले नजर आए।
बहुत से लोगों ने खरीदारी भी की तो कुछ ने पूछताछ की और मेले में फिर आने का वादा किया। मेला अधिकारियों के मुताबिक शनिवार शाम तक अनुमानित 20 हजार से अधिक दर्शक सूरजकुंड मेला देखने के लिए पहुंचे।
दर्शकों ने व्यंजनों का भी आनंद लिया और जब घूमते-घूमते थक गए तो मुख्य चौपाल और मिनी चौपाल पर विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक रंग देखने में मस्त हो गए।
शनिवार को सुबह के समय मुख्य चौपाल पर विभिन्न देशों के कलाकार रिहर्सल करते दिखाई दिए।
छोटी चौपाल पर एससीओ देश कजाकिस्तान, पड़ोसी राज्य राजस्थान, पंजाब के लोक कलाकारों ने और जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
इस बार मेला परिसर में थीम स्टेट नार्थ ईस्ट का अपना घर की जगह गैलरी बनाई गई है। यहां पर नार्थ ईस्ट के हस्तशिल्पी कलाकार अपनी हस्तशिल्प का प्रदर्शन कर रहे हैं।