हरियाणा में 20 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र से पहले रोडवेज कर्मचारी सड़कों पर उतरेंगे। रोडवेज के सभी ड्राइवर और कंडक्टर अपने-अपने डिपो पर ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की मांग को लेकर धरना देंगे। अन्य मांगों को लेकर 14 फरवरी से राज्य व्यापी आंदोलन की कर्मचारी शुरुआत करेंगे।
कर्मचारियों ने राज्य के विपक्षी दलों से भी उनकी मांगों को विधानसभा में पेश होने वाले बजट सत्र के दौरान उठाने की अपील की है।
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के महासचिव सरबत पुनिया ने बताया कि मांगों को लेकर कर्मचारियों को लामबंद करने के लिए आज से अभियान शुरू करेंगे।
इस सप्ताह से ही कर्मचारी विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कर्मचारी सालों से मांगों को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर हरियाणा सरकार की ओर से कोई विचार नहीं किया गया है।