इससे पहले दिन में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 235.02 अंक (0.41 प्रतिशत) बढ़कर पहली बार 57,000 अंक को तोड़कर 57,124.78 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह, निफ्टी 50 भी 64.50 अंक (0.38 प्रतिशत) बढ़कर 16,995.55 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, सूचकांक रिकॉर्ड बढ़त को बनाए रखने में विफल रहे और 30 मिनट के भीतर सीमाबद्ध हो गए।
सुबह 10:16 बजे सेंसेक्स 124.67 अंक (0.22 फीसदी) ऊपर 57,014.43 पर था, जबकि निफ्टी 30.90 अंक (0.18 फीसदी) ऊपर 16,961.95 पर था।
भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एशियन पेंट्स शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पैक में शीर्ष पर रहे, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) शीर्ष पिछड़ों में थी।