01 फरवरी 2023 को माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला मण्डल एवम प्रमुख हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो श्री श्रीकान्त जाधव के निर्देशन एवम पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस लाईन अम्बाला में गरीब लोगों को निःशुल्क भोजन वितरित करने के लिए रोटी बैंक का उद्घाटन किया। माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला मण्डल श्री श्रीकान्त जाधव ने उपस्थितजनों को प्रेरित करते हुए कहा कि घरों में कुछ लोग तो पूछते है कि आज क्या भोजन बनाया और कुछ लोग पूछते है कि भोजन मिलेगा।
इन दोनों वाक्यों में उन्होंने अन्तर बतलाते हुए कहा कि यह रोटी बैंक उन लोगों के लिए संजीवनी का कार्य करेगा जो घर में पूछते है कि भोजन मिलेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्रीमती पूजा डाबला, उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अम्बाला श्री रमेश कुमार, उप-पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जोगिन्द्र शर्मा तथा अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े गण्मान्य समाजसेवी इन्जीनियर श्री बलबीर सिहँ, श्री अनुज अग्रवाल, श्री मोहिन्द्र जुनेजा, श्री गुरू रविदास कमेटी गाँव शाहपुर के सदस्यों, हरियाणा पुलिस के सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों की कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ अन्य गण्मान्य व्यक्ति इस मौके पर उपस्थित रहे।
श्री जशदीप सिहँ बेदी मुख्य सम्पादक समाचार पत्र शुभ कर्मण ने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों एवम सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों का स्वागत किया।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा ने माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला मण्डल श्री श्रीकान्त जाधव व उपस्थित समाजसेवी संस्थाओं के गण्मान्य सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने रूपयों के बैंक के नाम तो सुने होंगे लेकिन रोटी बैंक का नाम पहली बार सुना होगा जोकि माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला मण्डल की श्री श्रीकान्त जाधव की एक अच्छी सोच के कारण आज अम्बाला पुलिस लाईन में रोटी बैंक का उद्घाटन हुआ है।
इस रोटी बैंक से अम्बाला के हर उस गरीब व्यक्ति तक निःशुल्क भोजन पहुँचाया जाएगा जो दो वक्त का भोजन जुटाने में असमर्थ है। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आश्वासन दिलवाया कि अम्बाला पुलिस समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर आने वाले समय इस रोटी बैंक से अधिक से अधिक भोजन निसहाय व्यक्तियों तक निःशुल्क पहुँचाने की व्यवस्था करेंगे। इस अवसर पर माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला मण्डल श्री श्रीकान्त जाधव व पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा ने मौके पर उपस्थित समाजसेवी संस्थाओं के गणमान्य सदस्यों को शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।