महम विधायक व जन सेवक मंच के संयोजक बलराज कुंडू ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर जनता को ठगने का आरोप लगाया। कहा कि हरियाणा की जनता में सरकार के प्रति रोष है और अब लोग बदलाव चाहते हैं।
बाढड़ा विधायक की जनता नैना चौटाला की जमानत जब्त करेगा और नई सोच व नये प्रतिनिधियों को विधानसभा में भेजेगी। क्योंकि भिवानी-दादरी की बदहाली के लिए जजपा ही जिम्मेदार है, कर्मभूमि के नाम पर जजपा द्वारा जनता को बेवखूफ बनाया जा रहा है।
विधायक बलराज कुंडू जन जागृति पद यात्रा के छठे दिन दादरी जिला के कई गांवों में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पक्ष-विपक्ष पार्टियों से लोग तंग आ चुके हैं और जनता बदलाव चाहती है। इसी कड़ी में जन जागृति यात्रा के माध्यम से जनता को जगाने का अभियान शुरू किया है।
यात्रा के दौरान लोगों की धरातल से जनसमस्याएं लेकर विधानसभा में उठाया जाएगा। कुंडू ने बाढड़ा विधायक नैना चौटाला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नैना चौटाला अपने क्षेत्र की जनप्रतिनिधि नहीं बिल्क लागों को ठगकर महारानी बन गई है। विकास के लिए वोट मांगने वाली नैना आज महारानी बनकर सत्ता का सुख भोग रही हैं।
कहा कि हरियाणा की जनता में सरकार के प्रति रोष है और लोग बदलाव चाहते हैं। अब प्रदेश की जनता बाहरी लोगों की बजाए अपने क्षेत्र के पढ़े-लिखे युवाओं को विधानसभा में भेजेगी। वे धरातल पर सत्ता परिवर्तन का लक्ष्य लेकर निकले हैं। कहा कि जनता के साथ अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद होगी, उनके लिए दोस्ती व रिश्तेदारी कोई मायने नहीं है।