हरियाणा में बजट को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हरियाणा का बजट केंद्रीय बजट के बाद पेश किया जाएगा। इस बार बजट में राज्य के एक्सपोर्ट पर फोकस किया जाएगा। बजट में उद्यमियों को VAT और C फार्म पर राहत देने के लिए सरकार बड़ा फैसला कर सकती है।
बजट पेश करने से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्री-बजट बैठकों में व्यस्त हैं। 2023-24 बजट को लेकर वह अलग-अलग विभागों और संगठनों के साथ बैठकर बजट पर मंथन कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री का मानना है कि निर्यात बढ़ाने वाले उद्योग पर बजट में सरकार फोकस करेगी। इसकी वजह है कि रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने में उद्योगों का सरकार को हमेशा सहयोग मिलता रहता है।
मुख्यमंत्री का कहना है कि राष्ट्र की जरूरत के हिसाब से विदेशी मुद्रा बढ़े इस प्रकार से ब्लूप्रिंट बनाया जाएगा। UNO ने इस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया है।
हरियाणा में मिलेट फूड के उत्पादों को कैसे बढ़ावा दिया जाए इस पर भी हरियाणा सरकार फोकस करेगी। मिलेट फूड पॉलिसी को लेकर भी हरियाणा के बजट में बड़ा फैसला सीएम ले सकते हैं।