हरियाणा के करनाल स्थित कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में छात्राओं के यौन उत्पीड़न के मामले में आंतरिक जांच कमेटी की बैठक टल गई। विधानसभा कमेटी के सवालों से डरे जांच कमेटी के सदस्यों ने समीक्षा बैठक को टालने का आग्रह किया था। जिसे फिलहाल विधानसभा कमेटी ने मान तो लिया, लेकिन चेतावनी दी कि बहाना बर्दाश्त नहीं होगा।
वहीं इस मामले में सीनियर बैच की चार छात्रांए और सामने आई है। जिसमें उन्होंने काफी गंभीर आरोप लगाए है। सूत्रों की माने तो इस मामले में छात्राओं पर दबाव बनाने के लिए प्रबंधन की तरफ पूरा जोड़ तोड़ लगाया जा रहा है।
इस मामले में जांच पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए। खुद पर सवाल उठता देख कॉलेज की जांच कमेटी कुछ चुस्त नजर आई। ओटी में फेरबदल करते हुए डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है।
सोमवार को ऑपरेशन थिएटर विभाग में 4 असिस्टेंट प्रोफेसर के कामकाज में फेरबदल कर दिया गया है। बरौदा से कांग्रेस विधायक विधायक इंदू राज नरवाल ने पुष्टि करते हुए कहा कि अब प्रबंधन की बैठक होगी। इसमें मामले पर चर्चा की जाएगी।
भले ही समीक्षा बैठक टल गई हो, लेकिन विधायक इंदूराज नरवाल ने स्पष्ट कर दिया कि इस मामले को हल्के में नहीं लिया जाएगा। अभी तक की प्रक्रिया से यह नहीं लग रहा कि जांच गंभीरता से चल रही है।
इससे समझ सकते हैं कि कॉलेज प्रशासन किस तरह से काम कर रहा है। पहले तो छात्राओं को सुरक्षित माहौल नहीं दे पाए, अब विधानसभा कमेटी को भी भ्रमाने की कोशिश हो रही है।