April 7, 2025
received_6105352276176788

हरियाणा में करनाल के कुंजपुरा रोड स्थित चावला चिकन शॉप में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गनीमत यह रही शॉप के अंदर रखे गैस सिलेंडरों में आग नहीं लगी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

आगजनी की यह घटना सुबह करीब साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है। जब आसपास के दुकानदारों ने दुकान से धुंआ निकलता देखा तो चिकन शॉप के मालिक को इसकी जानकारी दी। चिकन कॉर्नर का मालिक मौके पर पहुंचा।

उन्होंने शटर खोला तो शॉप के अंदर आग ही आग फैली हुई थी। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार ने तुरंत सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी।

आगजनी की इस घटना में दुकानदार अपने सामान को बचाता हुआ नजर आया। कैश काउंटर में कुछ पैसे भी रखे हुए थे जो जल गए। इसके अलावा दुकान में रखा फ्रिज व अन्य कीमती सामान भी जलकर राख हो गया।

इसी दौरान आग चिकन शॉप की दूसरी दुकान में भी पहुंच चुकी थी। चिकन शॉप की तरह यहां पर भी गैस के सिलेंडर रखे हुए थे।

गनीमत रही कि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया और किसी तरह का सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुआ। यदि कोई भी सिलेंडर ब्लास्ट हो जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *