November 24, 2024
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बार एसोसिएशन जगाधरी द्वारा बार रूम में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए वकीलों को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी की बधाई दी और बार एसोसिएशन को 34 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने वकीलों का आह्वïान किया कि वे व्यक्तिगत जीवन में अच्छा आदमी बने और मुवकिल की आर्थिक स्थिति को देखकर ही वाजीब फीस ले व सभी वकील अपने-अपने मुवकिलों की संतुष्ति करें।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार द्वारा भी लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता देने के लिए अनेकों योजनाएं बनाई है। अत: वकील लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता की योजनाओं की जानकारी दें और लोगों के सही मायनों में सहयोगी बने। इसी से हम सब मिलकर अपने प्रदेश को आगे बढ़ा सकते है।
वकीलों की मांग पर उन्होंने कहा कि न्यायलयों के वकीलों के वाहनों की पार्किंग के लिए  जगह तलाश की जाएगी और लायर्स चैम्बर को हॉट लाईन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने लायर्स चैम्बर के बिजली के बिलों के लिए 13 लाख रुपये व अन्य विकास कार्यो के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में हरियाणा लॉ कमिशन के सदस्य एडवोकेट मुकेश गर्ग ने अपने विचार रखे व जिला बार एसोसिएशन के प्रधान पवन कुमार पूनिया ने कार्यक्रम में आए सभी महानुभावो व अधीवक्ताओं को स्वागत किया।
इस अवसर पर हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल,हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा रोजी आनन्द मलिक, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष भूपाल सिंह खदरी, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, नगर निगम के मेयर मदन चौहान, हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य राजिन्द्र धीमान,भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजपा नेता रामेश्वर चौहान, देवेन्द्र चावला, उपायुक्त राहुल हुड्डïा, पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, एआईपीआरओ स्वर्ण सिंह जंजोटर सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति व अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *