प्रदेश में ठंड की थर्ड डिग्री झेल रहे लोगों को अभी राहत नहीं है। सीजन के दौरान जितनी बरसात होनी चाहिए, वह नहीं हो पाई। अब भी हालात यही बता रहे हैं कि दो दिनों तक बरसात के आसार नहीं हैं, जबकि इसके बाद यलो अलर्ट जारी किया है।
बरसात के आंकड़ों पर नजर मारें तो सामान्य से कहीं कम बरसात प्रदेश में रिकार्ड हुई है। माना जाता है कि बरसात होने से सूखी ठंड से निजात मिल जाती है, लेकिन फिलहाल बरसात को लेकर लोग इंतजार ही कर रहे हैं। राहत की बात है कि दिन में धूप तो निकल रही है।
बरसात के आंकड़ों पर नजर मारें तो जनवरी में अब तक प्रदेश में 3.6 एमएम बरसात रिकार्ड हुई है, जबकि सामान्य रूप से यह 11.2 एमएम होनी चाहिए थी। यह आंकड़ा 68 प्रतिशत कम है।
अंबाला की बात करें तो जनवरी माह में 5.6 एमएम बरसात रिकार्ड हुई है, जबकि यह सामान्य रूप से 23.6 एमएम होनी चाहिए थी, लेकिन यह 76 प्रतिशत कम है। इसके अलावा भिवानी, चरखीदादरी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर,महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल, सोनीपत में तो बरसात हुई ही नहीं।