हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज की बदौलत अम्बाला को गणतंत्र दिवस से पहले 100 करोड़ रुपए की सौगात मिली है। गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि अम्बाला में रिंग रोड परियोजना के लिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई थी उसके लिए राज्य सरकार की ओर से 100 करोड़ रुपए की राशि को जारी कर दिया गया है।
श्री विज ने बताया कि बहुत जल्द अब किसानों के खातों में यह राशि ट्रांसफर की जाएगी। इससे पहले अगस्त माह में भी 100 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि अलग-अलग गांवों के किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई थी। गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि रिंग रोड निर्माण के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा पहले चरण में 18 किमी. लंबी रिंग रोड निर्माण के लिए टेंडर भी अलॉट कर दिए गए हैं और जल्द इसपर कार्य शुरू होगा।
गौरतलब है कि रिंग रोड निर्माण के लिए लगभग 655 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई थी और इसके लिए लगभग 340 करोड़ रुपए किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जाने थे। आधी राशि केंद्र और आधी राशि राज्य सरकार की ओर से दी जानी है। जमीन अधिग्रहण के लिए सौ-सौ करोड़ रुपए की राशि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से अब तक दी जा चुकी है। राज्य सरकार की ओर से अब केवल 70 करोड़ रुपए दी जानी शेष है।
पहले चरण में 18 किमी. रोड का निर्माण मार्च माह से आरंभ होगा
रिंग रोड निर्माण कार्य के लिए पहले चरण में 18 किलोमीटर लंबी रोड का निर्माण इसी वर्ष मार्च माह से आरंभ होगा। निर्माण कार्य के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से टेंडर अलॉट कर दिए गए हैं। इसी प्रकार दूसरे चरण में 22 किलोमीटर लंबी रोड का निर्माण होगा और इसके टेंडर भी हाईवे अथॉरिटी की ओर से जल्द लगाए जाएंगे।
अम्बाला में बाईपास का काम करेगी रिंग रोड, शहर में दाखिल होने की जरुरत नहीं : विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि 40 किलोमीटर लंबी रिंग रोड अम्बाला में बाईपास की तरह काम करेगा। वाहन चालक शहर में दाखिल हुए बिना ही रिंग रोड के जरिए बाहर निकल पाएंगे और इससे शहर में वाहनों का दबाव भी कम होगा। यह रिंग रोड छह प्रमुख हाई-वे को आपस में जोड़ने का भी कार्य करेगा। जगाधरी से आने वाले वाहन शहर में आए बिना चंडीगढ़ रोड पर और लुधियाना जाने के लिए जीटी रोड पर निकल जाएंगे। इसी तरह हिसार जाना है तो रिंग रोड से वह सीधे हिसार रोड पर जा सकते हैं। अभी रिंग रोड फोरलेन बनेगी मगर जमीन सिक्स लेन जितनी ली है ताकि यदि भविष्य में रोड का विस्तार करना है तो दिक्कत न आए।
मुख्य बिंदु रिंग रोड परियोजना में
40 किलोमीटर लंबा रिंग रोड फोरलेन रोड होगी
885 करोड़ रुपए रिंग रोड निर्माण कार्य पर खर्च होंगे
रिंग रोड पर 2 बड़े पुल टांगरी नदी पर दो स्थानों पर बनेंगे
रिंग रोड पर 2 छोटे पुल बनेंगे
रोड पर 2 रेलवे ओवर ब्रिज रोड बनेंगे और तीन फ्लाईओवर बनेंगे
कुल 30 गांव की 655 एकड़ जमीन रोड निर्माण के लिए अधिग्रहित, जिसमें 3 गांव पंजाब के हैं
रिंग रोड 6 हाइवे को आपस में लिंक करेगी