November 22, 2024
केंद्रीय संचार ब्यूरो चंडीगढ़, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा के सहयोग से महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय जगाधरी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2023 के उपलक्ष पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया।
प्रदर्शनी में जर्नी टू इंडियन डेमोक्रेसी और चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को मतदान करने के लिए किए गए नए प्रयासों को दिखाया गया है। इसके अलावा प्रदर्शनी में मतदाताओं को चुनाव के समय खासकर नए मतदाताओं, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए किए गए नए प्रावधानों को भी दर्शाया गया है। प्रदर्शनी में चुनाव के समय अधिकारियों व कर्मचारियों  द्वारा चुनाव को निष्पक्ष और सही तरीके से करवाने के लिए आने वाली बाधाओं को भी दर्शाया गया है।
प्रदर्शनी में आज विशेष अथिति के तौर पर श्रीमती आंचल गर्ग, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा ने शिरकत की और कहा कि यह प्रदर्शनी निश्चित तौर पर बहुत ज्ञानवर्धक है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां के स्थानीय निवासियों को यह प्रदर्शनी अवश्य देखनी चाहिए तथा चुनाव आयोग द्वारा किए गए प्रयासों का लाभ उठाना चाहिए और लोकतत्र्ंा को मजबूत करना चाहिए।
केंद्रीय संचार ब्यूरो के बलवंत ठाकुर ने बताया कि हमारा विभाग समय-समय पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता के कार्यक्रम हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश में आयोजित करवाता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *