ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में तीन हिंदू मंदिरों में हुई तोड़फोड़ की भारतीय उच्चायोग ने कड़ी निंदा की है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते 15 दिनों में ही ऑस्ट्रेलिया में 3 हिंदू मंदिरों पर हमला कर तोड़फोड़ की गई है।
कई मंदिरों के बाहर खालिस्तानी समर्थक नारे भी लिखे गए। भारतीय उच्चायोग ने इसे गहरी साजिश बताते हुए ऐसी घटनाओं की निंदा की है और ऑस्ट्रेलियाई सरकार से भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
पिछले हफ्ते, मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क क्षेत्र में भी इस्कॉन के हरे कृष्ण मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। जबकि कैरम डाउन्स में श्री शिव विष्णु मंदिर में 16 जनवरी को और मिल पार्क क्षेत्र में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में 12 जनवरी को तोड़फोड़ की गई थी।
आयोग ने कहा कि तोड़फोड़ की ये घटनाएं शांतिपूर्ण बहु-विश्वास और बहु-सांस्कृतिक भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के बीच घृणा और विभाजन बोने का प्रयास हैं।