हरियाणा के करनाल में बुधवार देर रात विजिलेंस टीम ने रिश्वतखोरी के मामले में SHO समेत 3 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।
गांव में फसल काटने के विवाद में कुंजपुरा थाने के SHO कुलदीप सिंह,उसके साथी ASI राकेश और चकबंदी ऑफिस के क्लर्क सतबीर सिंह ने रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने यह कार्रवाई की।
कुंजपुरा थाने के अधीन आते गांव मोहदीनपुर में दो किसानों के बीच फसल काटने को लेकर विवाद हुआ था।
जिसमें एक किसान ने इसकी शिकायत कुंजपुरा थाना में की थी। वहीं जमीन की चकबंदी के लिए चकबंदी कार्यालय में अर्जी दी थी।
इस मामले में कुंजपुरा थाना SHO व ASI ने मिलीभगत करके पीड़ित किसान के खिलाफ ही FIR दर्ज कर दी थी।
वहीं इसी मामले में जमीन की चकबंदी के लिए जो शिकायत किसान के खिलाफ आई थी, उसकी जांच चकबंदी विभाग का क्लर्क सतबीर सिंह कर रहा था।