April 18, 2025
vij amb

हरियाणा के अंबाला में गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस लाइन के मैदान में मनाया जा रहा है। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

उनके साथ मंच पर DC डॉ प्रियंका सोनी, SP जश्नदीप सिंह रंधावा और जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। जिसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। उसके बाद विज परेड की सलामी ली।

उधर, उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह एसडी कॉलेज अंबाला कैंट में आयोजित किया जाएगा। समारोह में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली।

समारोह के दौरान जहां विभिन्न टुकड़ियां अपना शानदार प्रदर्शन करेंगी। वहीं, विभिन्न स्कूलों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।

प्रशासन की ओर से अंबाला जिला के स्वतंत्रता सैनानियों, युद्ध वीरांगनाओं, शहीदों के परिजनों, आपातकालीन पीड़ित व हिंदी आंदोलन के सत्याग्रहियों को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *