January 26, 2026
khattar republic day

हरियाणा के यमुनानगर में गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम मनेाहर लाल ने कड़ी सुरक्षा के बीच ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने परेड की सलामी ली। अब वे लोगों को संबोधित कर रहे हैं।

सीएम ने कहा कि सरकार ने उन लोगों की गबात सुनी है, जो कि कुछ कह भी नहीं पाते थे। इसके लिए हमने 3 सी और 6 एस पर काम किया। सीएम ने कहा कि हमने 3 C (कास्ट,करप्शन, क्राइम) पर चोट की। हर गण की आवाज सुनना ही असली गणतंत्र है।

मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने 6 सी यानी शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन, स्वाभिमान और सुशासन पर काम किया है। हमें पोर्टल की सरकार कहा जाता है।

खुशी है कि 100 से ज्यादा पोर्टल तैयार किए हैं। एक क्लिक से किसानों का पैसा खातों में पहुंच जाता है। गरीब की लड़की की शादी में कन्यादान भी तुरंत जाता है।

सीएम ने कहा कि अपने आप ही पीले कार्ड बन रहे हैं। आय 1.80 लाख से उपर चली जाती है वह व्यक्ति अपने आप ही पीले कार्ड से बाहर हो जाता है।

यह सब परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही संभव हो पाया है। एकमात्र दस्तावेज से सभी योजनाओं का सेवाओं का लाभ मिलता है। भ्रष्टाचार रोकने के लिए यह सब काम किए हैं।

विकास के नाते भी कोई कमी नहीं छोड़ी है। चाहे वह राष्ट्रीय राजमार्ग हो चाहे, वह मेडिकल कॉलेज हर जिले में एक बनाने पर काम हुआ है। हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज, 200 बेड का अस्पताल और हर 20 किलोमीटर 1 कॉलेज यह सरकार ने तय किया है।

युवाओं को शक्तियों की शक्ति को सही दिशा देने और क्षमताओं को पूर्ण उपयोग करने के लिए शिक्षा प्रदान करना यह बहुत जरूरी है। हमने शिक्षा के लिए भी हर प्रकार के जो प्रबंध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *