April 19, 2025
455674654354 (4)

परिवार पहचान पत्र में जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है। उन परिवारों के चिरायु कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनाए जा रहे है। जिले में लगभग पांच लाख लाभार्थियों के चिरायु कार्ड बनाए जाने है। निगम एरिया के लाभार्थियों के चिरायु कार्ड बनाने के लिए मेयर हाउस पर विशेष व्यवस्था की गई है। जहां लाभार्थियों को सक्षम कर्मियों द्वारा उनका चिरायु कार्ड बनवाने के संबंध में जानकारी दी जाती है।

इसके बाद उनके कार्ड बनाए जाते है। सक्षम कर्मियों द्वारा अब तक लगभग 18 हजार लाभार्थियों को सूचित किया गया है। इन लाभार्थियों को चिरायु कार्ड वितरित करने के लिए मेयर हाउस पर वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मेयर मदन चौहान ने 220 लाभार्थियों को चिरायु कार्ड वितरित किए। इस दौरान मेयर चौहान ने स्ट्रीट वेंडर्स को सरकार द्वारा उनके लिए चलाई गई योजनाओं से अवगत करवाया। वहीं परिवार पहचान पत्र में आ रही त्रुटियों को ठीक कराने के लिए लोगों का मार्गदर्शन किया।

मेयर मदन चौहान ने कहा कि जिले में लगभग पांच लाख लोगों को चिरायु कार्ड बनाए जाने है। चिरायु योजना के तहत जिले के लगभग एक लाख 42 हजार परिवारों को लाभ मिलेगा। प्रदेश के लगभग 28 लाख अंत्योदय परिवारों को इस स्वास्थ्य योजना का लाभ मिलेगा यानी सवा करोड़ लोग इससे लाभान्वित होंगे। इस योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य लाभ प्रत्येक परिवार को प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले जरूरतमंद परिवारों को अच्छे उपचार की सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विजन है कि प्रदेश के अंत्योदय परिवार बेहतर इलाज से वंचित न रहें। अंत्योदय परिवारों के अच्छे स्वास्थ्य के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप शुरू की गई चिरायु हरियाणा योजना लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में पहले ये लोग जाते थे, वहां पर्ची, टेस्ट व उपचार के लिए काफी खर्च हो जाते है। लेकिन चिरायु व आयुष्मान कार्ड दिखाकर कोई भी अस्पताल में निशुल्क उपचार प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि चिरायु स्वास्थ्य कार्ड सूचीबद्ध निजी या सरकारी नागरिक अस्पताल में कार्यरत आयुष्मान मित्र द्वारा तथा नजदीकी सीएससी केंद्र सीएससी वीएलई द्वारा बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा निगम एरिया के लाभार्थियों के चिरायु कार्ड बनाने के लिए मेयर हाउस पर विशेष इंतजाम किया गया है। जिन लोगों के नाम आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों की सूची में है।
उन्हें सूचना देने व चिरायु कार्ड बनवाने के लिए लगभग 20 सक्षम कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो वार्ड वाइज प्रत्येक लाभार्थी को चिरायु कार्ड बनवाने के लिए सूचित कर रहे है। इसके बाद उनके मेयर हाउस पर ही कार्ड बनाए जा रहे है। अब तक सक्षम कर्मियों द्वारा लगभग 18 हजार लाभार्थियों को सूचित किया गया है। जिनमें से काफी मात्रा में लाभार्थियों ने अपने कार्ड बनवा लिए है। उन्होंने सभी लाभार्थियों को अपने चिरायु कार्ड बनवाने का आह्वान किया। मौके पर हरियाणा वित्त एवं विकास निगम डायरेक्टर जंगशेर सिंह, पार्षद संजीव कुमार, मुक्ता, सोनिया, अरविंद शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *