जेजेपी प्रमुख अजय चौटाला बहादुरगढ़ पहुंचे और पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के बेटे जगदीश नंबरदार के निधन पर शोक जताया और उनके परिवार से मिलकर मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जगदीश नंबरदार सुसाइड केस में परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी समेत 6 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया हुआ है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि जो जैसा करेगा वैसा भरेगा। नफे सिंह राठी ने जगह जगह लोगों की जमीनों पर कब्जे कर रखे हैं और लोगों को तंग किया है, वही सामने आ रहा है। जगदीश नंबरदार ने मरने से पहले एक ऑडियो क्लिप वायरल करके सारी व्यथा बताई थी। परिजनों ने भी अजय चौटाला से नफे सिंह राठी समेत अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है जिस पर अजय चौटाला ने परिवार को उचित आश्वासन दिया है।
महिला पहलवानों के शोषण पर अजय चौटाला का कहना है कि यह जांच का विषय है। जांच के बाद ही दोषी पर कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं मंत्री संदीप सिंह द्वारा महिला जूनियर कोच पर छेड़छाड़ के आरोप के सवाल पर अजय चौटाला का कहना है कि उनके खिलाफ भी जांच चल रही है।