जीआरपी ने गणतंत्र दिवस समारोह पर सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन और रेलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। जीआरपी थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद की अगुवाई में रेलों में सर्चिंग की गई। यात्रियों के सामानों की जांच की गई। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के सामानों की भी जांच हुई। जीआरपी थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि यह सर्च आपरेशन 26 जनवरी तक चलेगा।
सुरक्षा के मद्देनजर यह चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है। कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। सर्च आपरेशन के दौरान रेलवे के अधीन आने वाली जगहों को भी जांचा गया। रेलवे स्टेशन की पार्किंग, मोटरसाइकिल स्टैंड व आसपास के इलाके में भी चेकिंग की गई।
स्टेशन पर आने वाले व ट्रेनों में यात्रियों को समझाया गया कि किसी भी लावारिस वस्तु को नहीं छूना है। इसके बारे में तुरंत जीआरपी को सूचना दें। किसी अनजान से खाने पीने का सामान न लें। इस दौरान एसआइ बोधराज, एचसी राजेंद्र कुमार, राकेश कुमार, लक्ष्मी देवी भी उपस्थित रहे।