हरियाणा में विंटर वेकेशन के दौरान खुलने वाले स्कूलों के खिलाफ सरकार सख्त हो गई है। शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को ऐसे स्कूलों को चिह्नित कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है।
इस बाबत आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। राज्य में 22 दिन बाद सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल आज खुलेंगे।
हरियाणा सरकार ने ठंड को देखते हुए 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन का ऐलान किया था। इसके बाद भी बढ़ती ठंड को देखते हुए अवकाश को बढ़ाकर 21 जनवरी तक घोषित कर दिया गया था।
22 को रविवार के कारण 23 जनवरी को अब स्कूल खुलने जा रहे हैं। यह पहली बार हुआ कि ठंड में 22 दिन स्कूल बंद रहे।