हरियाणा के गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। रविवार की देर रात एक मालगाड़ी की धमक से साथ वाले ट्रैक पर खड़ी दूसरी मालगाड़ी के गार्ड की बोगी खुद चल पड़ी।
कुछ दूर आगे चलने के बाद वह मालगाड़ी से टकरा गई। हालांकि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
सूचना के बाद रेलवे और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।
घटना रविवार देर रात 1 बजकर 48 मिनट पर गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के नजदीक हुई। यहां रेलवे ट्रैक पर मारुति की गाड़ियों से लोड एक मालगाड़ी पहुंची थी। इस मालगाड़ी की धमक से दूसरे ट्रैक पर खड़े मालगाड़ी के गार्ड का कोच अपने आप चलकर पटरी से नीचे उतर गया।
इसे पत्थरों से रोका गया था, जिसमें गुटका नहीं लगाया गया था। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। एसएलआर मारुति की गाड़ी से लोड खड़ी मालगाड़ी से जा टकराया।
जीआरपी के जांच अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि एक लाइन पर मालगाड़ी खड़ी थी। दूसरी लाइन पर मुर्दाघाट के पास दूसरी मालगाड़ी खड़ी थी।
मामले में रेलवे के अधिकारी जांच कर रहे हैं। दूसरी ओर मालगाड़ी से टकराई बोगी को भी हटाने का काम किया जा रहा है।