April 19, 2025
Vij--5

ओलंपियन खिलाड़ियों के विरोध प्रदर्शन एवं कुश्ती संघ अध्यक्ष के इस्तीफे देने की मांग पर गृह मंत्री अनिल विज ने साफ तौर पर कहा कि यह खिलाड़ियों का मुद्दा है इसे राजनीति का अखाड़ा न बनाया जाना चाहिए। राजनीतिज्ञों को भी इसे राजनीतिक रूप नहीं देना चाहिए, यहां तक कि खिलाड़ी भी इसे राजनीति नहीं बनाना चाहते। गृह मंत्री ने कहा कि कुछ राजनेता खिलाड़ियों के मंच पर गए थे वहां खिलाड़ियों ने उन्हें नीचे उतार दिया और कहा कि यह खिलाड़ियों का अखाड़ा है इसे राजनीति मत बनाओ, तो इन राजनेताओं को अपना मुहं बंद रखना चाहिए और सरकार पर भरोसा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर बहुत गंभीर है लेकिन किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले मामले की जांच होगी। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि खिलाड़ियों ने जो आरोप लगाए हैं यह संगीन मामला है, जहां तक मैं अपनी पार्टी को जानता हूं वो किसी भी गलत आदमी को बख्शती नहीं है, लेकिन इसके लिए जांच होना जरूरी है। मंत्री ने कहा जांच कमेटी बना दी गई है और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। इस मामले में सरकार मूकदर्शक नहीं बल्कि बहुत गंभीर है।

कांग्रेस ने मनोरंजन कैम्पेन चला रखा है, भारत जोड़ों यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला – विज

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे ने भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर सभी विपक्ष पार्टियों को न्यौता दिया है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा को इससे कोई असर नही पड़ने वाला, यहां तक कि सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि किसी पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है। गृह मंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस की सिर्फ ड्रामेबाजी है। कांग्रेस सरकार ने मनोरंजन कैम्पेन चला रखा है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से किसी पर कोई इम्पैक्ट नहीं पड़ने वाला। यह उनकी अपनी ड्रामेबाजी है, जैसे सर्कस वाले आते है और सर्कस करके चले जाते है, उसी तरीके से राहुल गांधी से इन्होंने मनोरंजन कैम्पेन चलवाया जा रहा है। इसे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

सबका अपना अपना दृष्टिकोण है, किसी को पप्पू लगता है तो किसी को कुछ और – विज

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि राहुल गांधी पप्पू नहीं है बल्कि एक स्मार्ट और जिज्ञासु व्यक्ति है जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सबका अपना-अपना दृष्टिकोण है किसी को पप्पू लगता है तो किसी को कुछ और।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *