November 22, 2024

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने बुरान गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। आरोपी बुरान पर करीब 2 दर्जन मामले संगीन अपराधों में दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपियों ने सेल के उप निरीक्षक अनिल राणा को जंगल में लूट करने की नियत से पकड़ा और उस पर अवैध हथियार तान दिया। इसी दौरान सेल की टीम ने आकर आरोपियों को दबोच लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

                सेल की इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव सुग के जंगल मे लूट के फिराक में दो युवक घात लगाकर बैठे हैं। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अनिल राणा को बोगस राहगीर बनाकर भेजा गया। समय करीब 7 बजे सांय को ईलाका थाना बुडिया के अधिकार क्षेत्र गांव सुग के जंगल में जब उप निरीक्षक अनिल राणा बोगस राहगीर बनकर जा रहा था तो दोनो अपराधियो ने हथियार के दम पर बोगस राहगीर अनिल कुमार से पैसे वगैरा लूटने की कौशिश की। एक आरोपी ने अनिल राणा पर अवैध हथियार तान दिया। जब पर्स निकालने की कोशिश करी तो अनिल राणा ने विरोध किया दूसरे आरोपी ने लोहे के सरिए दिखाया। पीछे खड़ी सेल की टीम के उप निरीक्षक धर्मपाल, सुखविंदर, एएसआई गुरमीत सिंह, कमल, रविन्द्र व रामकुमार ने आकर दोनो आरोपियो को पकड़ लिया। जिनकी पहचान बुरान उर्फ भूरा वासी गांव दूमझेडा थाना चिलकाना जिला सहारनपुर व शुभम वासी गांव दूमझेडा थाना चिलकाना जिला सहारनपुर के रूप में हुई। जिनसे एक देसी कट्टा लोड शुदा व एक लोहा सरिया बरामद हुआ। आरोपी बुरान से एक अवैध हथियार व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसके साथी शुभम से लोहे की रॉड बरामद हुई।

               इंचार्ज ने बताया कि आरोपी बुरान पर वर्ष 2014, 2021, 2022 में हिमाचल, उत्तर प्रदेश व जिला यमुनानगर में पहले भी मर्डर, लूट,डैकैती,गौ कसी व वाहन चोरी के करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज है। जो अदालतों में विचाराधीन है। आरोपी बुरान हिमाचल के नाहन से करीब ढाई महीने पहले गोकशी के मामले में जेल से बाहर आया। जेल से बाहर आने के बाद अपने साथियों के साथ चोरी की छोटी लोडिंग गाडियो पर बाजारों में घूम रहे आवारा गाए – बैलो को उन पर लोड करके उतराखण्ड वगैरा में मण्डियो में बेचने का कार्य करने लग गया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *