April 19, 2025
fake fraud call

हरियाणा के रोहतक में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जहां क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के नाम पर पहले फोन में टीम व्यूवर ऐप डाउनलोड करवाई।

इसके बाद क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर ठगी का शिकार बना लिया। दो खातों से 1 लाख 46 हजार 999 रुपए निकाल लिए।

इंद्रा कॉलोनी निवासी सचिन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मोबाइल फोन नंबर पर एक अनजान व्यक्ति का फोन आया।

जिसने खुद को आरबीएल बैंक कस्टमर केयर से बताया और क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछताछ की। साथ ही कहा कि क्रेडिट कार्ड को एक्टिव करें, नहीं तो सिबल स्कोर खराब हो जाएगा।

अपनी बातों में उलझाकर फोन पर आरोपी ने कहा कि प्ले स्टोर से टीम व्यूअर ऐप डाउनलोड कर लो। उसके कहने पर सचिन ने टीम व्यूअर ऐप डाउनलोड कर ली।

इसके बाद आरोपी के कहे अनुसार टीम व्यूअर ऐप को चलाता रहा। वहीं आरोपी ने पूछा कि एसबीआई का क्रेडिट कार्ड भी है क्या। जिस पर पीड़ित ने आरोपी के कहे अनुसार दोनों क्रेडिट कार्ड के फोटो भेज दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *