आरटीआई एक्टिविस्ट गांव ढुराना के रहने वाले तिलक राज पर दो अज्ञात हमलावरों ने हमला किया और जेब से 50 हजार रुपये निकाल ले गए। उसे मुंडलाना से ढुराना के बीच में पिस्तौल दिखाकर रोका गया और डंडों से बुरी तरह से पिटाई की।
हमलावरों ने रामगढ़ के पूर्व सरपंच के विरुद्ध लगाई गई आरटीआई वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी।
उसे नागरिक अस्पताल गोहाना से बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के लिए रेफर किया गया। उन्होंने पूर्व सरपंच और उसके साथी पर हमला करवाने का आरोप लगाया।
तिलक राज ने पुलिस ने बताया कि वह मोटरसाइकिल पर गोहाना से अपने गांव जा रहा था। जब वह गांव मुंडलाना से अपने गांव की तरफ लगभग 800 मीटर दूर गया तो ड्रेन के पास दो लोगों ने पिस्तौल दिखाकर उसे रोक लिया।
उन्होंने कहा कि रामगढ़ गांव के पूर्व सरपंच बिट्टू और अशोक उर्फ टुंडा के विरुद्ध लगाई गई आरटीआई वापस ले, नहीं तो जान से मार देंगे। इसके बाद दोनों हमलावरों ने उसे डंडों से बुरी तरह से पीटा।
एक हमलावर ने कहा कि इसे गोली मार देते हैं तो दूसरा बोला हाथ पैर तोड़ते हैं। दोबारा कुछ करेगा तो जान से मार देंगे। हमलावर जाते समय उसकी पैंट की जेब से 50 हजार रुपये निकाल ले गए।