विधानसभा चुनाव से एक साल पहले हरियाणा में भी ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) का जिन्न बाहर आ गया है। OPS की वजह से हिमाचल प्रदेश में BJP की सत्ता छिन गई।
इसकी सबसे ज्यादा टेंशन हरियाणा में BJP सरकार में सहयोगी जननायक जनता पार्टी (JJP) को हो रखी है। भाजपा का रूख क्लियर है कि वह OPS के बजाय नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) पर ही अडिग हैं।
यह देख हरियाणा में कर्मचारी सड़कों पर आने की तैयारी चुके हैं। जिसे देखते हुए जजपा से डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने OPS की मांग उठा कर्मचारियों के आगे अपनी स्थिति क्लियर कर दी है। इससे हरियाणा BJP की दिक्कत भी बढ़ गई है।
हिमाचल प्रदेश में नई कांग्रेस की सरकार के ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के बाद हरियाणा में कर्मचारियों ने सरकार को ओपीएस लागू करने के लिए 25 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया है।