November 22, 2024

हरियाणा के गैंगस्टरों के लिए इन दिनों पंचकूला मुफीद बना हुआ है। फतेहाबाद और करनाल के बाद अब राज्य के गैंगस्टर यहां से फर्जी पासपोर्ट बनवा रहे हैं।

इसका खुलासा पंचकूला जिला सुरक्षा विंग की जांच में हुआ है। अभी तक की जांच में 32 पासपोर्ट संदिग्ध मिले हैं, जिनमें से 18 में भरा गया विवरण पूरी तरह से फर्जी पाया गया है।

हरियाणा की अपराध जांच विभाग (CID) और हरियाणा के मुख्यमंत्री से जुड़ी खुफिया शाखा की सिफारिश पर इस जालसाजी में पंचकूला पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

इसमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं। अभी तक की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने कई नामी गैंगस्टरों के पासपोर्ट भी यहां से बनवाए हैं।

इस इनपुट के बाद रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने 2017 से हरियाणा में जारी पासपोर्टों की फिर से जांच शुरू कर रहा है।

इससे पहले यह खुलासा हो चुका है कि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के गैंगस्टर जाली दस्तावेजों पर विदेश भागने के लिए हरियाणा में बने फर्जी पासपोर्ट का प्रयोग करते हैं।

पंचकूला में फर्जी पासपोर्ट के मामले का खुलासा होने से पहले हरियाणा पुलिस ने 250 फर्जी पासपोर्ट धारकों और उनके सहायकों की पहचान कर चुकी है।

पुलिस ने फतेहाबाद, करनाल और कुछ अन्य जिलों में 150 लोगों को अब तक गिरफ्तार भी किया जा चुका है। बचे मामलों की जांच अभी पुलिस कर रही है।

सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक मित्तल ने बताया कि फतेहाबाद के पासपोर्ट से पंजाब के कुछ गैंगस्टरों का पता चला था, जो देश छोड़कर भाग गए थे।

अभी पंचकूला के मामले के लिए विशेष जांच दल गठित किया गया है, जो जांच कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *