पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए पुलिस चौकी लक्खा सिंह की टीम ने 500-500 के नकली नोट चलाते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने दवाई लेने के बहाने 500-500 के नकली नोट दुकानदार को दिए। दोनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। आरोपियों को न्यायालय से 4 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया है।
चौकी इंचार्ज कवल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव गुंदियाना निवासी राम कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई की उसकी गांव में आयुर्वेद दवाइयों की दुकान है। शाम के समय दो युवक एक काले रंग की स्कूटी पर उसकी दुकान पर आए। जिसमें से एक युवक ने पेट में दर्द की दवाई देने को कहा।जब उसने वह दवाई उसको दी तो उसने 500 रूपए का नोट निकालकर उसे दिया।
जिसके बाद उसने बाकी पैसे उस युवक को लौटा दिए, लेकिन जैसे ही वह चलने लगे तभी दूसरे युवक ने भी अपनी दवाई ली और उसने भी उसे 500 रूपए का नोट दिया। पहले की तरह उसने इस बार भी बाकी के पैसे दूसरे युवक को लौटा दिए, लेकिन तभी उसने देखा कि पहले दिए गए नोट और बाद में दिए गए नोट दोनों के नंबर सेम है। जिस पर उसने तुरंत उन युवकों को पकड़ने का प्रयास किया।
युवकों ने उसे देखकर वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन तभी शोर सुनकर उसका भाई भी मौके पर पहुंच गया और उन्होंने उन युवकों को दबोच लिया। जब उन्होंने उनके बारे में पूछताछ की तो एक युवक ने अपना नाम सलमान पुत्र इस्लाम निवासी सैनपुर थाना सरसावा व दूसरे ने अपना नाम जुल्फान पुत्र जमशेद वासी शाहजहांपुर थाना सरसावा बताया।आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया है।