आल इंडिया इस्टीटयूट ऑफ मैडिकल साईंस जोधपुर में बतौर एचओडी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे डा0 राकेश व्यास (एमडी रेडिशियन) अब अपनी सेवाएं उत्तर भारत के प्रसिद्ध नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी के अटल कैंसर केयर सैंटर में देंगे। वे 15 फरवरी से बतौर निदेशक के तौर पर ज्वाएन करेंगे।
सीएमओ की अध्यक्षता में आज उन्होंने नागरिक अस्पताल का दौरा करने के बाद गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आवास पर मिलकर उनसे मुलाकात भी की। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कैंसर पीडि़त मरीजों को अपनी बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रेरित किया।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि अम्बाला नागरिक अस्पताल में ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी नागरिक अस्पतालों में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए वे पूरजोर तरीके से कार्य कर रहे हैं। अम्बाला छावनी नागरिक अस्पताल के अटल कैंसर केयर सैंटर में भी मरीजों को चिकित्सा सुविधा का लाभ उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उन्होने यह भी कहा कि डा0 राकेश व्यास के यहां पर निदेशक के पद पर ज्वाएन करने से अन्य चिकित्सकों को काफी लाभ मिलेगा। उनके लंबे अनुभव के आधार पर कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से पीडि़त व्यक्ति के ईलाज में और बेहतर सहायता मिलेगी।
डा0 राकेश व्यास (एमडी रेडिशियन) ने अपनी सेवाओं के बारे में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को विस्तार से बताया और कहा कि उनका इस फिल्ड में 40 वर्ष से ज्यादा अनुभव है। उन्होने यह भी कहा कि आज उन्होंने जब नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी व अटल कैंसर केयर सैंटर का जब अवलोकन किया तो वे इस अस्पताल से काफी प्रभावित हुए। यहां पर आत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं जिसमें मशीनों के साथ-साथ अन्य उपकरण शामिल हैं तथा यहां पर कैंसर से सम्बन्धित जो ईलाज किया जा रहा है वह भी काफी सराहनीय है।
उन्होने यह भी बताया कि वे इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में भी निदेशक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और इस समय वे आल इंडिया इस्टीटयूट ऑफ मैडिकल साईंस जोधपुर में बतौर एचओडी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए भी सौभाग्य की बात है कि उन्हें यहां पर सेवाएं देने का मौका मिलेगा और उनका पूरा प्रयास रहेगा कि कैंसर से पीडि़त जो भी मरीज है उसे यहां पर बेहतर से बेहतर ईलाज मिले और उसे इस बीमारी से निजात मिल सके।