April 19, 2025
WhatsApp Image 2022-12-19 at 4.22.29 PM(1)

जगाधरी जोन के विकास कार्यों में तेजी लाने व सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर मेयर मदन चौहान ने मंगलवार को जगाधरी नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सफाई शाखा, इंजीनियरिंग शाखा व अन्य शाखाओं के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में मेयर मदन चौहान ने 18 व 19 जनवरी को विशेष अभियान चलाकर जगाधरी के मुख्य मार्गों की सफाई कर चमकाने के निर्देश दिए। इसके अलावा इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारियों को पेंडिंग कार्यों को जल्द निपटाने व विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मेयर चौहान ने पहले सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा उर्फ पिन्नी, सीएसआई हरजीत सिंह, एसआई अमित कांबोज, एसआई प्रदीप दहिया व एएसआई सचिन कांबोज से जगाधरी की सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। सभी वार्डों से डोर टू डोर कचरा उठान, गलियों व नालियों की सफाई, बाजारों व मुख्य मार्गों की सफाई के बारे में चर्चा की। मेयर चौहान ने सफाई शाखा के सभी अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर जगाधरी के मुख्य मार्गों को चकाचक करने के निर्देश दिए।
इस दौरान 18 व 19 जनवरी को विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। जिसमें 18 जनवरी को महाराजा अग्रसेन चौक से लेकर बुड़िया चौक तक व 19 जनवरी को महाराजा अग्रसेन चौक से रक्षक विहार नाके तक मार्ग के दोनों तरफ गहनता से सफाई जाएगी। इस दौरान सड़क किनारों पर पड़े ईंट-पत्थर, क्षतिग्रस्त पोल, कचरा, मिट्टी, लकड़ी व अन्य गंदगी को साफ किया जाएगा। सड़क किनारे जहां गड्ढे बने हुए है, उन्हें मिट्टी डालकर भरा जाएगा। ताकि धुंध के समय कोई हादसे का शिकार न हो। मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दौरान सड़क किनारे जहां अतिक्रमण है, उसे भी हटाया जाए।
बैठक के दौरान मेयर चौहान ने जगाधरी में चल रहे विकास कार्यों व लंबित पड़े कामों के बारे में सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा व अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। जगाधरी जोन के सभी कनिष्क अभियंताओं से उनके वार्ड में किए जा रहे विकास कार्यों की रिपोर्ट ली। वार्डों में चल रहे विकास कार्य कितने प्रतिशत हो चुके है और कितने समय वह कार्य पूरा किया जाएगा, इसकी जानकारी ली। साथ ही टेंडर लगने के बाद जो कार्य शुरू नहीं किए गए, उनके शुरू न होने के कारण पूछे गए। शहर में बनने वाली सड़कों, गलियों व अन्य निर्माण कार्यों के बारे में इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *