पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं।
इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए स्पेशल सेल की टीम ने निर्माणाधीन सामान में से लोहे का समान व मिस्त्री के औजार चुराने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज राजेश राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि तीन युवक चोरी की वारदात की फिराक में त्रिकोणी मोड़ रादौर के पास घूम रहे हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक सुखदेव सिंह, मुख्य सिपाही, याकूब, सुनील, कुलदीप,की टीम का गठन किया गया।
टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौका पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को काबू किया। पूछताछ पर जिनकी पहचान पटका माजरी रादौर वासी दुर्गेश उर्फ़ दीपक, हेमंत कुमार उर्फ हर्ष पुत्र सुरेंद्र कुमार वा घेस पुर चुंगी रादौर वासी राकेश कुमार उर्फ छोटा पुत्र रमेश कुमार के रूप में हुई। आरोपी हेमन्त व दुर्गेश सगे भाई हैं।
पूछताछ पर आरोपियों ने 14 जनवरी को श्री राम कॉलोनी रादौर से निर्माणाधीन मकान से हजारों रुपए का लोहे का सामान व मिस्त्री के औजार चोरी करने की वारदात करने को कबूल किया। आरोपियों से सामान की बरामदगी की गई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।