स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि ‘हील इन इंडिया’ पहल के माध्यम से भारत में चिकित्सा पर्यटन को संस्थागत बनाने की कोशिश की जा रही है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दावोस में चल रही विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक 2023 के दौरान कहा कि दुनिया को स्वस्थ्य बनाने के लिए वैश्विक नेताओं को हम भारत में आमंत्रित कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ‘हील इन इंडिया’ पहल से दुनिया को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए एक सक्षम ढांचा तैयार किया जाएगा। उन्होंने हितधारकों से कहा कि भारत के साथ साझेदारी करते हुए और भारत में आकर अवसरों का फायदा जरूर उठाएं।
डब्ल्यूईएफ द्वारा आयोजित हेल्थ एंड हेल्थकेयर कम्युनिटी डिनर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह प्रयास भारत और दुनिया को एक स्वस्थ जगह बनाने की ओर ले जाएगा।’ मंत्री ने कहा, ‘हम (भारत सरकार) स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, पहुंच और सामर्थ्य पर ध्यान देने के साथ स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं। इसके अलावा भारत सरकार ने स्वास्थ्य सेवा वितरण में सुधार के लिए कई योजनाएं भी शुरू की हैं।’