नेपाल के दूसरे सबसे बड़े शहर पोखरा में देश में पिछले 30 वर्षों में हुई सबसे घातक विमान दुर्घटना के बाद अभी तक दो लोगों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। इन लोगों की तलाश के लिए खोजकर्ताओं ने मंगलवार को ड्रोन्स का उपयोग किया।
पोखरा के आसपास दुर्गम क्षेत्र और खराब मौसम से भी बचाव प्रयास बाधित हुए। गौरतलब है कि पोखरा में रविवार को 72 लोगों को ले जा रहा येति एयरलाइंस एटीआर 72 विमान लैंडिंग से ठीक पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
बचाव कर्मियों को शव पहचानने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बचाव दल में शामिल पोखरा के पुलिस अधिकारी अजय के.सी ने बताया कि जिस खाई में विमान के हिस्से गिरे, खोज एवं बचाव कर्मियों को रस्सियों के सहारे वहां भेजा जा रहा है।
बचाव कर्मियों को कुछ मानव अवशेष मिले हैं और उन्हें डीएनए परीक्षण के लिए भेजा गया है। बचाव कर्मियों को दुर्घटना के दिन 68 शव मिले, जबकि अगले दिन दो और शव बरामद किए गए।