April 19, 2025
delhi police barricades

गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस के सामने कई चुनौतियों है। हाल ही में जाहंगीरपुरी से पुलिस ने 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है।

इस मामले को लेकर जांच में पता लगा है कि कोई बड़ी आतंकी साजिश रची जा रही थी। इस साजिश के लिए कुल 6 आतंकी काम कर रहे थे।

इनमें से दो को पुलिस ने हिरासत में पहले ही ले लिया है। अन्य चार आतंकियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अब सर्च ऑपरेशन चला रही है।

जांच में पता लगा है कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों के सहारे आतंकी संगठन बड़े नेताओं के खिलाफ कोई साजिश रच रहे थे। साथ ही पता लगा है कि इस साजिश के तार पाकिस्तान और कनाडा से भी जुडे़ है।

पुलिस ने दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से दो आरोपितों को हत्या के आरोप को लेकर गिरफ्तार किया था।

इन आरोपितों से पूछताछ के दौरान पता लगा कि दोनों ही आतंकी संगठन से जुड़े है। इसके बाद ही दोनों के खिलाफ पुलिस ने यूएपीए के तहत कार्रवाई शुरू कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *