November 22, 2024
Narendramodi

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम पदाधिकारियों को संबोधित किया। उनके स्पीच को मार्गदर्शन वक्तव्य कहा गया है। पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि भारत का सबसे अच्छा युग आ रहा है, हमें इसके विकास के लिए खुद को समर्पित करने की जरूरत है।

समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा कि भाजपा अब केवल राजनीतिक आंदोलन नहीं बल्कि सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों को बदलने के लिए काम करने वाला एक सामाजिक आंदोलन भी है। इससे पहले मंगलवार को हुए भाजपा कार्यकारिणी बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया जाए।

राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी में पीएम मोदी के संबोधन की ज्यादा जानकारी देते हुए बीजेपी नेता व महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन प्रेरक भी था, दिशा दर्शक भी था और नई राह दिखाने वाला था। उन्होंने कहा कि अपने जीवन का क्षण-क्षण भारत की विकास गाथा में लगाएं। इस ‘अमृत काल’ को ‘कर्तव्य काल’ में परवर्तित करने से ही देश को आगे ले जाया जा सकता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *