विदेशों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही अब लोग एक बार फिर टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं, लेकिन टीकाकरण के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। जिले में कोवीशील्ड व कोर्बोवैक्स की सप्लाई बंद है।
जिस वजह से लोग केंद्रों पर चक्कर काटकर वापस लौट रहे हैं। सबसे अधिक मांग कोविशील्ड की हो रही है, क्योंकि अधिकतर लोगों को यही वैक्सीन लगी है।
कोर्बोवैक्स की वैक्सीन न मिलने की वजह से किशोरों का टीकाकरण रुका हुआ है। फिलहाल जिले में केवल सिविल अस्पताल में ही टीकाकरण का केंद्र चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के पास केवल कोवैक्सीन ही उपलब्ध है। इसकी भी कुछ ही डोज बची हुई हैं। कोविशील्ड व कोर्बोवैक्स की सप्लाई काफी पहले से बंद है।
अब कोरोना की आहट के साथ ही एक बार फिर लोग केंद्र पर टीकाकरण के लिए आ रहे हैं। अधिकतर लोग बूस्टर डोज के लिए आ रहे हैं। इसमें भी उस वैक्सीन की ही बूस्टर डोज लगेगी।
जो वैक्सीन पहले लगवाई गई है। इसलिए ही कोविशील्ड की मांग अधिक है, क्योंकि अधिकतर लोगों ने कोविशील्ड लगवाई है।